गुरुवार, 1 नवंबर 2012

संवेदना के सिवा ....












मानवीय 
संवेदनाओं,
का संसार ,क्रूरता को
परिभाषित तो करता है ,
अपनी संवेदनाओं को समेटने को,
क्रूर नहीं कहता ..
घृणा की प्राचीर का प्रांकन तो,
करता  है ,
स्पंदन की गोलियां लेकर
आत्ममुग्धता में सो जाने को ,
दायित्व विहीन  नहीं कहता   l
अपनी आँख धोते हुए घडियाल के
आंसुओं को, बेदना में बांध लेना ,
नीरहीन,सूखे चक्षुओं को
काव्य-भेदन के सिवा
अनुशीलन नहीं मिलता..
सबल नयना को,
 निहारते हजारों हैं,
हत-नयना को,
संवेदना के सिवा
संबल नहीं मिलता ....

                    - उदय वीर सिंह

 

7 टिप्‍पणियां:

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

क्या बात है वाह! बहुत ख़ूब पेशकश

संगीता पुरी ने कहा…

अच्‍छे भाव ..

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 01- 11 -2012 को यहाँ भी है

.... आज की नयी पुरानी हलचल में ....
इस बार करवाचौथ पर .... एक प्रेम कविता --.। .

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

भाई उदय जी बहुत अच्छी कविता |

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सच कहा आपने, ये प्रश्न तो अब तक अनुत्तरित है..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत बढ़िया!
करवाचौथ की अग्रिम शुभकामनाएँ!

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

बहुत सुंदर ...