शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

मोल गद्दार लगाया करते हैं -

खुद्दार की हसरत है शहादत
मोल गद्दार लगाया करते हैं -
वीर न्योछावर होते वलिवेदी
सिर गद्दार झुकाया करते हैं -

जिस माँ के आँगन प्यार मिला
मोल वफादार निभाया करते हैं
अहसान वतन का इतना है
उदय सौ जन्म लुटाया करते हैं  -

छोड़ चले द्वार शहनाई बजती
नाहर रण शीश कटाया करते हैं -
रहे सलामत सोने की चिड़िया
वलिदानी नीड़ बनाया करते हैं -


उदय वीर सिंह




कोई टिप्पणी नहीं: